

M Story: कहते हैं न कि इंसान को बस अपने काम को ईमानदारी से करते रहना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. क्योंकि फल अपने आप मिलता है. अभी हाल ही में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) मुंबई ने प्रोफेसर मनोज कुमार तिवारी (Professor Manoj Kumar Tiwari) को 27 फरवरी, 2025 से अपने डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया है. उनकी यह पुनर्नियुक्ति संस्थान के डेवलपमेंट और बेहतरीन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
यहां से पूरी की अपनी पढ़ाई
IIM मुंबई के पुन: नियुक्त किए गए डायरेक्टर प्रो. तिवारी ने विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (VNIT), नागपुर से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (B.E.) की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद से MTech की पढ़ाई पूरी की है. बाद में प्रो. तिवारी ने जादवपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की हैं.
VNIT और जादवपुर विश्वविद्यालय की NIRF रैंकिंग
VNIT नागपुर को नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में 39वां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि समग्र कैटेगरी में यह 77वें स्थान पर रहा है. आर्किटेक्चर कैटेगरी में इसने 10वां स्थान हासिल किया. वहीं जादवपुर विश्वविद्यालय, जहां से प्रो. तिवारी ने पीएचडी की है, NIRF 2024 की विश्वविद्यालय कैटेगरी में 9वें और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटेगरी में 2वें स्थान पर रहा है.